


नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बलाहा गांव से प्रेम प्रसंग में तीन वर्ष की बच्ची के साथ महिला का फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत महिला के पति ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर बताया की तीन दिसंबर की दोपहर घर से नगदी,जेवरात, कपड़ा एवं श्रृंगार के समान के साथ फरार हो गई है। एक नंबर से मोबाईल से बात करती थी। जिसके बहकावे में आकर घर से चली गई है। आशंका जताया की छोटी बच्ची एवं पत्नी के साथ कोई अनहोनी घटना न हो जाए। पुलिस से न्याय की मांग करते हुए पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाया है।ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की आवेदन मिला है जांचोपरांत कार्यवाही होगी।
