


नवगछिया – कदवा के बगड़ी टोला से दो दिन पहले लापता हुए यादो साह के पुत्र 20 वर्षीय निरंजन साह का शव गांव के ही एक पोखर से बरामद किया गया है. शव बरामद होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार को दोपहर बाद तक निरंजन का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था. तालाब के पानी मे डूबने से निरंजन की मृत्यु हो जाने की बात कही जा रही है. पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दिया है.
