


पीकअप पर शराब ले जा रहे तीन तश्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपित पश्चिम बंगाल के जलाकाटा थाना ईथलावरी जेगी घेरा वशचक अलीपुर दुलार निवासी रूस्तम अंसारी, इसी राज्य के बीरबारा थाना के रहीमपुर निवासी हसीबुल अंसारी, बेगुसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना के पप्पु यादव को गिरफ्तार किया। झंडापुर पुलिस ने एनएच 31 पर से 732 लीटर शराब, एक पीकअप गाड़ी, पांच मोबाइल के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
