


नवगछिया – रामनगर बिंद टोली के सभी छः अग्निपीरित परिवार को ग्राम पंचायत पूनामा प्रताप नगर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गौरीशंकर राय की मौजूदगी में अंचल अधिकारी नवगछिया विश्वास आनंद ने अग्नि पीरित परिवार देव शरण महतों, प्रभु महतों, कुमन महतों, प्रेम महतों, अकल महतों, शिव महतों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में प्रत्येक पीड़ित परिवार को 11 हजार रूपए का चेक वितरण किया गया.
इस मौके पर अंचल के कर्मी रामनगर बिंद टोली के वार्ड सदस्य परमानंद महतो, सरपंच प्रतिनिधि गौरीशंकर राय भी मौजूद थे.
