गोपालपुर प्रखंड के बिन्दटोली से अजय पासवान की 12 वर्षीय बेटी के अपहरण मामले को लेकर गोपालपुर थाना में केस संख्या 523/22 के आवेदन के आधार पर 22 अक्टूबर 2022 को FIR रजिस्ट्रड किया गया है। मामले की सूचना सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार के सोशलिस्ट नेता गौतम कुमार प्रीतम को फोन पर देकर सहयोग की अपील की गई। जिसे संज्ञान लेते प्रीतम अपने साथी इनोद पासवान के साथ पीड़ित परिवार के पास जाकर जानकारी ली।
आसपास के लोगों के साथ अपहृत रक्तिमा कुमारी के माता-पिता व चाची ने कहा कि अपहरण करता अमर महतो के पिता जगन्नाथ महतो व अमर महतो की मां से जब हम पूछने हम उसके घर गये कि मेरी बेटी को आपसब भी खोजबीन करने में सहयोग के लिए कहा तो वो लोग आक्रामक होकर कहने लगा भागो यहां से दोनो कहा गया है हम ठेका लिए हैं। और गाली-गलौज कर भगा दिया। आज तक मेरी बेटी घर नही लौटी है हमें डर है कहीं मेरी बच्ची को मार न दिया हो। थाना से पुलिस एक दिन आकर पूछताछ किया है फिर कोई कुछ नही कर रहा है। जबकि 27 अक्टूबर को नवगछिया पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया है।
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद गौतम कुमार प्रीतम गोपालपुर थानाध्यक्ष से भी मुलाकात की थानाध्यक्ष नीरज पासवान ने कहा कि हम उसके मोबाइल का भी लोकेशन ले रहे है और कुछ लोग को लगाये है आरोपी के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। जल्द-से-जल्द गिरफ्तार होगा।
वहीं गौतम कुमार प्रीतम ने अपील की है कि शासन-प्रशासन जल्द-से-जल्द दोनो को ढूंढ कर सामने लाए और न्यायलय के समक्ष पेश करे।
अगर अमहृता बरामद नही होती है तो छठ पर्व के बाद हम पीड़ित परिवार के साथ नौगछिया अनुमंडल कार्यालय के समक्ष न्याय के लिए धरना-प्रदर्शन भी करेंगे।