तीन मजदूर घायल
पिकअप चालक पर नशे की हालत के वाहन चलाने व भार से अधिक लोड करने को लेकर थाना में दिया आवेंदन
नवगछिया। झंडापुर ओपी क्षेत्र के मडवा गांव निवासी बिरन मंडल पिता स्व दीपनारायण मंडल ने भवानीपुर थाना में आवेंदन देकर पिकअप चालक के विरुद्ध कांड दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेंदन में लिखा है कि राज्य खाद्द निगम भंडार बिहपुर में मोटिया का कार्य करता हूँ। विगत 18 मार्च की दोपहर करीब एक बजे मेरा भाई शंकर मंडल पिता स्व लुलो मंडल एवं अन्य तीन मोटिया मजदूर पिकअप 709 मालवाहक वाहन संख्या- बीआर 10 जीए 6725 जिसका मालिक बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार निवासी पप्पू यादव पिता स्व महेंद्र यादव एवं पिकअप चालक मोनू कुमार यादव पिता स्व दिलीप यादव द्वारा नारायणपुर के एक जन वितरण विक्रेता का 200 बोरियां गेंहू-चावल खाद्यान अनलोड करने मेरा भाई शंकर यादव उक्त गाड़ी पर सवार होकर जा रहा था। लिखा है कि उक्त पिकअप वाहन का चालक नशे की हालत में था जिस कारण गाड़ी तेज रफ्तार बेतरतीब ढंग से चला रहा था। वही तेज रफ़्तार के कारण पिकअप वाहन नारायणपुर बोरनाहा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में पिकअप पर सवार सभी मजदूर बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे में शंकर यादव का कमर बुरी तरह टूट गया। वह मरणासन्न स्थिति में इलाजरत है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत की देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। जहां वह इलाजरत है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। लिखा है कि उक्त पिकअप वाहन मालिक ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को वहां से उठाकर घर लेकर आ गया। उस वक्त कहा गया कि घायलों का ईलाज में जो खर्च होगा दिया जाएगा परंतु गाड़ी लेकर जाने के बाद कोई भी उसके भाई को अस्पताल देखने तक नही आया और न ही उसके ईलाज का खर्च देने को तैयार है। लिखा है कि हमलोग गरीब मजदूर है। पैसे अभाव में समुचित ईलाज करवा पाना असंभव प्रतीत होता है। जबकि पिकअप चालक की घोर लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है। मजदूरों की जानें जा सकती थी। वादी ने पिकअप चालक के विरुद्ध भार से अधिक बोरियां लादने व नशापान कर वाहन चलाने के आरोप में कानूनी कार्यवाई करने तथा गरीब मजदूर को न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।