नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ पर टेक्नो मिशन स्कूल के पास एक पिकअप चालक पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के नवलट्ठी निवासी रोमिल शेख से हुए लूट कांड मामले में पुलिस ने लूटे गए सामनों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां निवासी युवराज कुमार, छोटू कुमार और दयानंद महतो हैं. पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन लूटी गयी मोबाइल, ₹2160 की नगदी और घटना में प्रयुक्त एक देशी रिवाल्वर, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
एक प्रेस वार्ता में नवगछिया के मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल से पिकअप चालक लोहे का चदरा ले कर यूपी जा रहा था. टेक्नोमिशन के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने पिअप को रोक कर चालक और सह चालक से तीन अपराधियों ने लूट पाट किया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नवगछिया जीरोमाइल की और भाग गए. घटना की सूचना चालक ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की. इसी क्रम में गौरीशंकर ढाबा के पास तीनों अपराधी पकड़े गए, जहां सामानों की भी बरामदगी की गयी.
तीनों अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बात सामने आयी कि अपराधियों ने दो और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. पता चला कि पिक अप पर तरबूज लेकर बांका से नवगछिया आ रहे पिकअप चालक अमरपुर बांका निवासी उमेश मंडल से भी अपराधियों ने एक छोटा मोबाइल और ₹250 लूट लिया था. जबकि एक अन्य चालक से भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, लूटे गए सामानों की भी बरामदगी कर ली गयी है लेकिन अबतक पीड़ित पुलिस ने घटना के संदर्भ में पुलिस को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी है.