


बिहपुर – झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंत बाबा स्थान चौक समीप एनएच 31 पर सोमवार सुबह पिकअप वाहन चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार के कारण धक्का लगने से मां-बेटी सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे. घायलों में भ्रमरपुर के शशिकांत मिश्रा की पत्नी अंजनी देवी व पुत्री अन्नू कुमारी व नारायणपुर कुसाहा के जिप्शन कुमार व बिहपुर नन्हकार के फुचो दास शामिल थे.बिहपुर से तीन घायलों को मायागंज रेफर किया गया था.जहां अन्नू कुमारी की इलाज के क्रम में मौत हो गई. इस मामले में मृतका के पिता शशिकांत मिश्रा के लिखित आवेंदन के आधार पर झंडापुर थाना में पिकअप चालक पर केस दर्ज किया गया.

ज्ञात हो कि मृतक अन्नू का एक मई को शादी होने वाला था. दोनो मां बेटी पूजा करने मरवा भोला मंदिर पैदल जा रही थी. महंत बाबा स्थान चौक से आगे बढ़ने पर गैस एजेंसी के समीप पटना से बांका जा रही फर्नीचर लदे पिकअप ने एक मोटरसाइकिल सवार सहित चार लोगों को रौंद दिया.अन्नू की मां अंजनी देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. अन्य दो घायल इलाजरत हैं. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेंदन पर केस दर्ज कर वाहन चालक का पता करने में पुलिस जुट गई है.

