


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक पर रविवार की संध्या टोटो से उतरकर मधुरापुर बाजार की तरफ जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार पिकअप नवगछिया की तरफ से आ रही थी. घायल को धक्का मार कर तेजी से खगड़िया की तरफ भाग गया. वृद्ध बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव के पुलकित ठाकुर का पुत्र फोटो ठाकुर (75) है. सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस के एसआई वारिस खां ने 112 वाहन के सहयोग से पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सका प्रभारी डा विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है.

