राष्ट्रीय राजमार्ग के रंगरा चौक पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
एक दिन पूर्व नवगछिया पुलिस के द्वारा जाह्नवी चौक से लेकर रंगरा के कटरिया ओवरव्रिज तक सड़क मार्ग पर लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया था। जिसे नवगछिया पुलिस एक बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही थी।
पुलिस मान रही थी कि अब इन सड़क मार्गों पर लूट और छिनतई की घटना कम होगी। परंतु पुलिस की चौकसी को ठेंगा दिखाते हुए एक बार फिर बेलगाम अपराधियों ने रंगरा थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 सड़क मार्ग रंगरा चौक के समीप मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक पीकअप वैन के चालक से एक मोबाइल और 45 सौ रुपये की छिनतई कर ली है।
पीड़ित व्यक्ति रोहतास जिले के डिहरा गांव निवासी पिकअप चालक परमेन्द्र सिंह बताया जा रहा है जिन्होंने मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज करायी है। प्राथमिकी हेतु दिए अपने आवेदन में पिकअप चालक का कहना है कि वह पटना के कच्ची दरगाह से कटिहार जा रहा था। रंगरा चौक के पास एक यामहा मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसका पीछा किया और पिकअप को रोकवा कर उसके कनपटी के पास पिस्तौल तान दिया।
इस दौरान अपराधियों ने उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया। पर्स में कुल 45 सौ रुपये रखे थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नवगछिया की ओर भाग निकले। इधर रंगरा थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.