


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बीरबन्ना चौक पर गुरुवार को करीब 10:30 बजे बिहपुर से बालू गिट्टी डीपू से लौट रहे मोटरसाईकिल सवार को पिकअप के धक्के से मोटरसाईकिल सवार मधुरापुर बाजार निवासी चाचा भतीजे गंभीर रूप से जख्मी हो गया।ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जख्मी रंजीत पोद्दार व भतीजा सौरभ कुमार को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।पीएचसी के चिकित्सक ने जख्मी मोटरसाईकिल सवार का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंजअस्पताल भागलपुर भेजा गया।दुर्घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर छानबीन में जुटी थी ।

