


गांव के ही तीन लोगों को बनाया हत्यारोपी
हत्यारोपी घर छोड़कर फरार
घटना के दूसरे दिन नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने घटनास्थल का जांच कर दिया जरूरी दिशा निर्देश
कांड में शामिल अपराधकर्मी को जल्द गिरफ्तारी का दिया आदेश
नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लुदास टोला निवासी मोहन मंडल की पत्नी पिंकी उर्फ फूलन देवी हत्या मामले में घटना के दूसरे दिन सोमवार को मृतका के पति मोहन मंडल के आवेंदन पर रंगरा थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया। आवेंदन में पति ने गांव के ही घोलटी मंडल, पुत्र रोहित कुमार समेत एक अन्य को हत्यारोपी बनाया है। वही केस दर्ज कर रंगरा पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। सभी हत्यारोपी घर छोड़कर फरार हैं। वहीं घटना के दूसरे दिन सोमवार को नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने एसडीपीओ ओमप्रकाश के साथ भीमदास टोला पूरब बहियार स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से घटनास्थल की जांच की। वही कांड का उद्भेदन के साथ ही कांड में शामिल अपराधकर्मियों को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर थाना अध्यक्ष को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इधर रंगरा पुलिस केस दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।

ज्ञात हो कि शनिवार को अबैध संबंध को लेकर झल्लुदास टोला निवासी मृतका पिंकी उर्फ फूलन देवी पति मोहन मंडल उम्र 30 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर शव को गेहूं खेत मे फेंक दिया गया था। घटना के बाद नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश, सर्किल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश, रंगरा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार व एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का जांच किया था। मौके से फसल में उपयोग की जाने वाली कीटनाशक दवा और सफेद रंग का एक कपड़ा बरामद किया है। हत्यारोपियों के द्वारा हत्या को आत्महत्या ठहराने के लिए कीटनाशक शव के बगल में रख दिया था। गौरतलब हो कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे मृतका अपने पति के साथ भीमदास टोला बहियार घास काटने गई थी। पति मोहन मंडल परवल खेत का कोराई करने चला गया जबकि पिंकी देवी मकई खेत मे घास काटने चली गई। देर शाम पति मोहन मंडल घर लौटा लेकिन पत्नी पिंकी देवी के घर नही आने से सभी ने खोजबीन शुरू किया लेकिन उसका कही पता नही चला।

वही अगले दिन रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर रंगरा पुलिस ने पिंकी उर्फ फूलन देवी का शव भीमदास टोला पूरब बहियार से बरामद किया था। घटना के बाद मृतका के दो पुत्र अजय कुमार, बाजो कुमार और पुत्री पमल कुमारी का रोरोकर बुरा हाल है। पति बेसुध हो गए हैं। पति मोहन मंडल ने बताया कि आरोपियों ने पांच माह पूर्व ही घर मे घुसकर पत्नी की हत्या करने का धमकी दिया था।
रंगरा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतका के पति मोहन मंडल के आवेंदन पर तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अबैध संबंध को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। सभी अभियूक्त घर छोड़कर फरार हैं हत्यारो की जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
