3.2
(6)
  • छः माह से मिनी गन फैक्ट्री के संचालन की बात आ रही है सामने
  • पिंकू झा समेत जेल भेजे गए कुल छः गिरफ्तार अपराधी

नवगछिया – बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन होने के बाद इसी संदर्भ में मंगलवार को नवगछिया पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि इस गिरोह का सरगना गौरीपुर निवासी शातिर पिंकू झा और मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरदह निवासी मो शाहवाज में पूरी दोस्ती थी.

कुछ जघन्य कांडों में भी दोनों की संलिप्तता रही है. दोनों ने मिल कर गौरीपुर में एक सरकारी जमीन पर कब्जा कर एक बासा बनाया और यहीं पर अन्य अपराधियों की सहायता से अवैध हथियार के निर्माण में जुट गया. एसपी ने कहा कि यहां पर हथियारों का एसेम्बलिंग की जाती थी और फिनिशिंग कहीं और किया जाता था जो पुलिस अनुसंधान में सामने आने की संभावना है. एसपी ने कहा कि पूरा काम चेन सिस्टम से किया जाता था.

हथियार तैयार हो जाने के बाद यहां पर बनाये गए एक पिस्टल की कीमत 30 हजार से 35 हजार तक की होती है. एसपी ने कहा कि इस कार्रवाई में एसटीएफ की टीम के साथ नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर इंस्पेक्टर अमर विश्वास, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

आती थी आवाज, लेकिन बासा के अंदर क्या काम चल रहा है कोई नहीं जानता था

सरकारी जमीन पर कब्जा पर पिंकू झा ने वहां अपना बासा बनाया और बासा में मिनी गन फैक्ट्री की शुरुआत की. गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि अंदर से आवाज जरूर आती थी लेकिन अंदर क्या चल रहा है वे लोग नहीं जानते थे. जब ग्रामीणों को यह लगा कि अंदर कुछ न कुछ गड़बड़ चल रहा है तो इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी और एसटीएफ पटना की टीम को सक्रिय किया गया. मालूम हो कि पिंकू झा का पुराण आपराधिक इतिहास रहा है तो गिरफ्तार किए गए अधिकांश अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है.

इन सामनों को किया गया बरामद

  1. देशी पिस्तौल लोडेड- 03
  2. अर्द्धनिर्मित पिस्टल- 10 एवं अर्द्धनिर्मित बैरल-10
  3. अर्द्धनिर्मित बट लोहे का- 12
  4. अर्द्धनिर्मित लोहे का बट- 14
  5. अर्द्धनिर्मित लोहे का स्लाइडर- 14
  6. अद्वनिर्मित लोहे का स्लाइडर- 01
  7. लोहे का चार पीस मापक
  8. लोहे का ड्रील वाईस- 02
  9. लोहे का कट- 02 पीस
  10. लोहे का नाप जोख करने वाला- 01
  11. लोहे के फ्रेम में लकड़ी का मुद्दा डाला लोहे का आरी
  12. कटर एलबील-01
  13. छेदा करने वाला बरमा चार इंच, पॉच इंच, तीन इंच का- 04 पीस
  14. गुणा करने वाला डाइ- 01
  15. बिजली कटर मशीन- 01
  16. सौकेट बरमा- 07 पीस
  17. बेलडींग मशीन- 01
  18. हतौड़ी- 03 पीस
  19. लेंथ का बताली हैडलींन-01
  20. लेंथ बताली- 02
  21. मोटा पतला नापने वाला लोहे का एक फर्मा
  22. लोहे का एक छोटा बाइस
  23. कटींग किया हुआ लोहे का टुकड़ा करीब 25 किलो
  24. लोहे का ड्रील मशीन- 01
  25. लोहे का मिनी मशीन का फ़श
  26. रिंच लोहे का 8,12,10,12,14 का- 02-02 पीस
  27. लोहे का रेली- 01
  28. बिजली ड्रील मशीन
  29. एक गलैडर
  30. लैंथ मशीन-01
  31. मिनिंग मशीन- 02
  32. वीवो का एड्रावाड मोबाईल- 01
  33. छोटा मोबाईल सैमसंग मोबाईल- 02

गिरफ्तार किए गए अपराधी इस प्रकार है

  1. पिंकु झा पे०–स्व० गोरेलाल झा साo-गौरीपुर थाना-बिहपुर जिला-भागलपुर
  2. शुभम चौधरी प०–पिन्टु चौधरी सा0-गौरीपुर थाना-बिहपुर जिला-भागलपुर
  3. गयानंद यादव पे०-सरयुग यादव साo-भवनपुरा थाना-खरीक जिला-भागलपुर
  4. मो0 शाहिद पे०-स्व० इस्लाम साo-मिर्जापुर बरदह थाना-मुफसील जिला-मुंगेर
  5. प्रभाकर चौधरी पे0-स्व० अन्ती चौधरी साo-भरौल जिला-खगड़िया
  6. मो0 शाहवाज पे०–मो0 आलमगीर सा0-न्यू मिर्जापुर बरदह थाना-मुफसील जिला-मुंगेर

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.2 / 5. Vote count: 6

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: