- दूसरी तरफ मालवाहक जहाज को खींचने आया दूसरा जहाज कोसी किनारे फंसा
नवगछिया – नवगछिया में कोसी नदी के सकुचा घाट पर फंसे मालवाहक जहाज को 25 वें दिन पीपा पुल को हटा कर एनएच 106 निर्माण स्थल के लिये रवाना किया गया तो दूसरी तरफ माल वाहक जहाज को खींचने के लिए लाया गया दूसरा जहाज सकुचा के दूसरे छोड़ पर कोसी नदी के किनारे बालू में फंस गया. देर शाम तक जहाज को निकालने का प्रयास किया जा रहा था. हालांकि देर रात समाचार लिखे जाने तक जहाज को नहीं निकला गया था. इधर 25 दिनों से कोसी नदी में फंसे मालवाहक जहाज को निकालने के लिये पीपा पुल को बीच से विक्षेदित किया गया.
दो पीपा हटाने के बाद मालवाहक जहाज के निकलने का रास्ता बन गया था. पीपा हटते ही दूसरे जहाज से मालवाहक जहाज को खींचा गया और बिहपुर की तरफ रवाना किया गया. फिर पीपा पुल को पुनः जोड़ दिया गया. करीब पांच घंटे तक पीपा पुल पर आवागमन बाधित रहा. दूसरे तरफ अब बालू में कोसी नदी के किनारे फंसे जहाज को निकालने के लिये पीपा पुल को हटाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि उक्त जहाज पीपा पुल के दूसरी तरफ बिहपुर की ओर फंसा है.
संबंधित लोगों ने बताया कि जल्द ही फंसे हुए जहाज को अगले दिन निकाल लिया जाएगा. अगर सोमवार को ही ज्यादा समय मिलता तो आज ही निकाल लिया जाता. पीपा पुल हटाने के दौरान दोनों तरफ पुलिस व प्रशानिक पदाधिकारियों की मौजूदगी देखी गयी. स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि कामरेड गौरीशंकर ने कहा कि आवागमन समय से बहाल कर दिया गया, यह अच्छी बात है. क्योंकि पीपा पुल यहां के खेती किसानी के लिये लाइफ लाइन का काम कर रहा है.