


नवगछिया के कोसी पार खैरपुर कदवा में मध्य विद्यालय के पीपल पेड़ से गिरे गरुड़ के बच्चे का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. पेड़ पर लगे गरुड़
के घोंसले से एक पेंटिल गरुड़ नीचे गिर गया था किंतु पेड़ के नीचे में जाल लगा हुआ था. जिससे गरुड़ का बच्चा चोटिल होने से बच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के वनरक्षी अमन कुमार को दी. सूचना पाते ही वनरक्षी अमन कुमार मौके पर पहुंच कर पेंटिल गरुड़ को सुरक्षित पाया. उसको इलाज के लिए सुंदरवन के डॉ संजीत कुमार के पास पहुंचाया गया.

