भागलपुर/ निभाष मोदी
पीरपैंती बाराहाट के प्रदर्शनकारी युवक रणविजय मिश्रा के बताया था अगर जल्द इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो मैं इसी जगह आत्मदाह कर लूंगा साथ ही उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव की बारी आती है तो यहां के जितने भी स्थानीय नेता है वोट लेने के लिए आ तो जाते हैं।इसकी खबर मिलते ही महागांवा विधायक दिपीका पांडे गड्ढे भरे सड़क के पानी में धरने पर बैठ गयी।
वही सांसद पर सड़क की दुर्दशा को लेकर सवाल खड़े कर दिए, अपने समर्थकों के साथ सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ।वहीं भाजपा के युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार उर्फ छोटे सरकार ने कहा विधायक दीपिका पांडे मुख्यमंत्री के खिलाफ धरना पर बैठे हैं ना कि सांसद के खिलाफ कांग्रेस के विधायक जितने भी हैं सभी दूसरे के किए गए कार्य का श्रेय लेते हैं। सांसद के द्वारा आज से ही उस रोड के कार्य को शुरू किया जाएगा। सांसद अपने क्षेत्र में तथा क्षेत्र वासियों की समस्या के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।