प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को परिजनों ने ट्वीट कर दी जानकारी परंतु वरीय अधिकारियों व माननीय का कोई ठोस जवाब नहीं
भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,पीरपैंती प्रखंड के ओलापुर पंचायत स्थित मधुबन टोला निवासी बिंदेश्वरी यादव के 35 वर्षीय पुत्र अभय कुमार यादव का मीराबाग फुजैरह यूनाइटेड अरब दुबई में शुक्रवार को हृदयाघात से मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतक के दोस्त ने शुक्रवार की सुबह परिजनों को फोन पर दी, मृतक के मित्रों ने यह भी बताया कि कंपनी का उन पर काफी दबाव है और कंपनी मृतक का शव को वहीं दफना देना चाहती है किसी तरह वह लोग चोरी चुपके सूचना दे रहे हैं साथ ही सूचना देने वाला युवक साफ तौर पर कहा कि मैंने आप लोगों को इंसानियत के नाते सूचना दिया,
मेरी पहचान किसी भी तरह उजागर ना हो , बताते चलें कि संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर का काम कर रहे अभय यादव की बीमारी से मृत्यु होने के बाद वहां उनके सभी मित्रों का मोबाइल बंद आ रहा है, परिजनों ने बताया कि हम लोगों ने वहां की कंपनी के नंबर पर दर्जनों बार फोन किया परंतु हम लोगों का फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है ,
मृतक अभय की मृत्यु के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।शव को अपने देश भारत में लाने के लिए परिवार वालों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री से ट्वीट कर गुहार लगाई है , लेकिन जवाब में किसी भी अधिकारियों व माननीय ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया ,मृतक के परिजन क्या कह रहे है आइए सुनते है……..