भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत बाराहाट बाजार में अतिक्रमणकारियों द्वारा एनएच-133 के किनारे अवैध रूप से बनाए गए 20-25 घरों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। इन अवैध कब्जों के कारण सड़क निर्माण बाधित हो रहा था, और क्षेत्र में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी।
एनएच-133 के ठेकेदार ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने कब्जा खाली नहीं किया, जिसके बाद प्रशासन को कड़ा कदम उठाना पड़ा। अंचल अमीन और अनुमंडल अमीन के नेतृत्व में मापी कराई गई और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
घोषणा के बाद कुछ लोगों ने अपना सामान खुद हटाना शुरू कर दिया, जबकि कई अतिक्रमणकारियों ने ध्यान नहीं दिया। अंततः अंचल अधिकारी सह राजस्व अधिकारी मनोहर कुमार, पुलिस निरीक्षक हरिशंकर कुमार, पुलिस निरीक्षक भारत महतो और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाए गए।
प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान चौकीदार और ब्रज वाहन भी मौके पर तैनात रहे। एनएच-133 अब अतिक्रमण मुक्त हो गया है, जिससे यातायात सुचारू हो सकेगा और सड़क निर्माण कार्य तेज गति से पूरा किया जा सकेगा।