


भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में एक दुखद घटना घटी जब गंगा नदी की तेज धार में डूबने से सालिग्राम यादव के 18 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव की मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है जब पिंटू यादव गंगा पार अपने बासा से घर लौट रहे थे। वापसी के दौरान गंगा की तेज धारा में आकर पिंटू लापता हो गए।

जैसे ही यह समाचार फैला, पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। मुखिया प्रतिनिधि कुंदन यादव ने बताया कि स्थानीय लोग और पिंटू के परिजन गंगा नदी में उसकी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कुंदन यादव ने बताया कि पिंटू घर वापस आते समय घोड़ी और सामान लेकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि पिंटू पहले एक चक्कर में सामान लाया और दूसरे चक्कर में घोड़ी लाने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना मिलने पर पीरपैंती पुलिस, बीडीओ, और अंचलाधिकारी को जानकारी दी गई और मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा एसडीआरएफ टीम भेजने की मांग की गई है। गांव में मातम का माहौल है और परिवारजन पिंटू के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।

