भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,पीरपैंती प्रखंड क्षेत्र के दादर गांव में सरकारी समुदायिक भवन बनाने से आदिवासी ग्रामीणों ने रोक लगाई आदिवासी ग्रामीणों का कहना हुआ के जिस सरकारी जमीन पर भवन बन रहा है उस जगह पर हमलोग पीढ़ियों व वर्षों से त्यौहार मनाते आ रहे हैं अगर आपको समुदायिक भवन बनवाना है या बनाना है तो उस जमीन से सटे 50 मीटर दूरी पर भी सरकारी जमीन है वहां आप बना सकते हैं और हमलोग भी सहयोग करेंगे अब देखना यह है की.
अधिकारी ठेकेदार कब तक इस पर कदम उठाएंगे और काम को आगे बढ़ाएंगे लोगों का कहना हुआ की हमलोग साल में चार त्यौहार मनाते हैं और हमलोग का चार जगह है सरकारी जमीन है उसी जमीन पर हम लोग त्यौहार मनाते हैं अगर इस जगह को किसी भवन से जमीन अधिकृत कर लेते है तो हम लोग कहां त्यौहार मनाएंगे क्योंकि हम लोगों का यही चार जगह जमीन है सरकारी जमीन है तो क्या हुआ त्यौहार मनाना गलत है क्या भवन बनाने के लिए बगल में जमीन पड़ी हुई है अभी बना सकते हैं हम लोगों का हक मत मारिए सरकार बहुत सारे ग्रामीणों और महिलाओं ने इस काम को रोकने के लिए जगह पर आए।