भागलपुर जिले में पंचायत को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए बिहार सरकार तरह तरह की योजनाएं ला रही हैं पर वो योजना धरातल पर उतरी या नही ये जानने वाला कोई भी नही हैं. जिसके कारण सरकार की कई योजनाओं मे भारी घोटाले हो रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया जहाँ भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के बारा पंचायत के मुखिया लाल मुनी साह के द्वारा पंचायत के योजनाओं में भारी घोटाला किया गया हैं. दरअसल इस पंचायत के योजना में पंचायत सरकार भवन निर्माण में भारी अनियमितता नजर आ रही है।जिसमे की एक करोड़ पन्द्रह लाख की योजना की खाना पूर्ति कर योजना मे भारी घोटाला की गई है,
वही पंचायत में एक चबूतरा भी बना है जहां पूर्व मुखिया पाया और चबूतरा बना दिए मगर वर्तमान मुखिया लालमुनि साह सिर्फ ढलाई करके चार लाख सरकार के खाते से निकाल लिए… वहीँ ग्रामीणों का कहना हैं की मुखिया पहले से बने पाए के ऊपर ढलाई कर पंचायत के पंडाल और पंचायत सरकार भवन की राशि को गबन कर लिया गया हैं. जरुरत हैं सरकार को जमीनी स्तर से इस योजना की जाँच करने की. यही नही सरकार पंचायत मे खर्च किये जाने वाली तमाम योजनाओं की जांच कराएँ. ताकि विकास जमीन पर दिखे सिर्फ कागजो पर नही.