विधायक ने कहा पीड़ितों को एनटीपीसी से जल्द उपलब्ध होगा किटनिभाष मोदी, भागलपुर।
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,इन दिनों जिलेभर में आगलगी की घटनाये काफी बढ़ गयी है | कभी शॉर्ट सर्किट तो कभी चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में लोगो का सबकुछ बर्बाद हो जाता है | सोमबार को पीरपैंती के कचहरिया गांव में अचानक आग लगने से तीन दर्जन घर जलकर खाक हो गए | आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही देखते पुरे गांव के 33 घरों को अपनी आगोश में ले लिया। हलाकि ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से घंटो मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका |
तब तक में काफी नुकसान का सामना लोगों को करना पड़ा। घरों में रखे अनाज और कीमती सामान जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगो ने बताया की सोनुटोला कचहरिया गांव में खाना बनाने के दौरान एक घर में चूल्हे से निकली चिंगारी ने भयावह रूप ले लिया | जिसके बाद एक- एक कर 33 घर आग की चपेट में आ गये | जिसमे घर में रखा सारा सामान जलकर रख हो गया | इस दौरान पुरे गांव में अफरा तफरी मची रही | वही घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जनप्रतिनिधि पहुंचे।
मुखिया प्रतिनिधि सुकेश यादव के द्वारा पीड़ित परिवार के महिला को साड़ी दिया गया और पीड़ित परिवार को अंचल अधिकारी द्वारा 5 किलो चूड़ा ,1 किलो गुड़ ,मोबत्ती सलाई दिया गया है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। वहीं विधायक ने कहा कि पीड़ितों को एनटीपीसी से जल्द सीट उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वह अपना गुजर-बसर कर सके। लेकिन इतने बड़े क्षेत्र में दमकल ना होना यह भी एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है , जिसका खामियाजा यहां के गांवों को हर वर्ष लाखों नुकसान चुका कर देना पड़ता है।