पीस सेंटर, राष्ट्र सेवा दल के द्वारा कला केंद्र, लाजपत पार्क भागलपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,संगोष्ठी का विषय था- सांप्रदायिक राजनीति और लोकतंत्र। कहां गया है यदि हम भारतीय परिपेक्ष में सांप्रदायिकता पर दृष्टिपात करें तो यह आधुनिक राजनीति के उद्भव का ही परिणाम है, हालांकि इससे पूर्व भी भारतीय इतिहास में हमें ऐसे कुछ उदाहरण मिले हैं जो सांप्रदायिकता की भावना को बढ़ावा देते हैं लेकिन वह सब घटनाएं अपवाद स्वरूप ही रही है, उनका प्रभाव समाज एवं राजनीति पर व्यापक स्तर पर नहीं दिखता, वर्तमान संदर्भ में सांप्रदायिकता का मुद्दा न केवल भारत में अपितु विश्व पर स्तर पर भी चिंता का विषय बना हुआ है,
.इस कार्यक्रम में ऐनुल होदा, उदय, डॉक्टर योगेंद्र, यास्मीन बानो ,राहुल, गौतम बैनर्जी, डॉक्टर हविव मुर्शीद खान, रविंद्र कुमार सिंह, रामपूजन अनिरुद्ध के अलावे दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे।इस कार्यक्रम मे बाहर से आए विशिष्ट अतिथि के अलावे कई लोगों ने अपना भी मंतव्य रखा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीस सेंटर ,राष्ट्र सेवा दल के साथी उदय कर रहे थे।