नवगछिया : कटिहार – बरौनी रेलखंड पर स्थित महेशखूंट रेलवे-स्टेशन से 22 अप्रैल की रात दस बजे पिता की ईलाज के लिए किशनगंज जा रहे पुत्र ने रेल थाना नवगछिया में पिता की गुमशदी का लिखित शिकायत किया है.श्रवण ने बताया कि मुंगेर जिला अंतर्गत हरीणमार थाना क्षेत्र के झौआ बहियार निवासी रंजीत मालाकार बिना कहे नवगछिया रेलवे स्टेशन पर उतर गया. ट्रेन खुलने पर पिता को ट्रेन में नहीं पाया. उनका दिमागी हालत ठीक नहीं है.कटरिया रेलवे-स्टेशन से उतरकर पुन:नवगछिया पहुंचा. आसपास काफी खोजा मगर कुछ पता नहीं चल पाया. खोजबीन के क्रम में मंगलवार को रंजीत के पुत्र श्रवण कुमार अपने रिश्तेदार नारायणपुर सनलाईट मैदान स्थित चकरामी के नरेश मालाकार के यहां पहुंचे. यहां वह फोटो दिखाकर आसपास के गांवों में अपने गुमशुदा पिता की तलाश कर रहे है. श्रवण ने बताया कि घटना के बाद हमलोगों का परिजन जगह – जगह काफी खोजबीन कर रहे है लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
पिता की गुमशुदगी का कराया मामला दर्ज ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर May 1, 2024Tags: Pita ke