नवगछिया – पिता को मृत बता जमीन की रजिस्ट्री करने के मामले में नवगछिया थाने में प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी मिली है कि तेतरी निवासी वयोवृद्ध परमेश्वर झा द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर भी मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें उन्होंने अपने पुत्र दिवाकर कुमार को नामदज किया है. नवगछिया थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
पुत्र ने भी रखा अपना पक्ष
पुत्र दिवाकर कुमार का कहना है कि उसकी बहन प्रीति झा पहले भी कई केस कर चुकी है. वह पिता के पेंशन से अपना परिवार चला रही है और अपने भविष्य को संवार रही है. पिता को पर्याप्त आय रहने के बाद भी उनका उचित इलाज नहीं हो रहा है. दिवाकर का कहना है कि उसकी मां की मृत्यु भी इलाज के आभाव में ही हो गयी है. जबकि उसके पिता के साथ बात मनवाने के लिये बल प्रयोग किया जा रहा है. दिवाकर का आरोप है कि शादी के बाद भी उसकी बहन ने मायके में ही डेरा जमाए रखा जिसके कारण आज उनके घर की यह स्थिति है. वह पिता को साथ ले जाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं होने दिया गया. संपत्ति अपने नाम पर करने के लिए भी वह पिता पर दबाव डालती है.