


नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में प्लास्टिक को लेकर छापेमारी की गयी. छापेमारी अभियान में नगर मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार, संदीप कुमार, अमित कुमार शामिल थे. इनके द्वारा स्टेशन रोड में लगने वाले सब्जी हाथ सहित कई दुकानों में छापेमारी की गई इस दौरान करीब 10 दुकानों से करीब 10 किलो पन्नी बरामद किया गया. मौके पर ही दुकानदारों से करीब 15 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. जानकारी देते हुए संदीप कुमार ने बताया कि लगातार पन्नी जो प्रतिबंध है. उसको लेकर छापेमारी की जाएगी पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी.
