


गोपालपुर – थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गाँव के अग्नि पीडित बबजन मंडल व रानी देवी को अंचलाधिकारी गोपालपुर से प्रान्त पॉलीथीन शीट व राशन का वितरण तिनटंगा करारी निवासी पूर्व सांसद अनिल यादव ने अपने सहयोगियों आलोक सिंह, गुलाबी सिंह, चिरंजीवी राय व मुकेश मंडल वगैरह के साथ मंगलवार की दोपहर को किया.
