भागलपुर: ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के बाद स्टेशनों पर ही चादर, तकिया और सैनिटाइजर यात्रियों को मिलेंगे। पहले फेज में भागलपुर जंक्शन और जमालपुर जंक्शन पर इसके लिए स्टॉल लगेंगे। यहां से निर्धारित मूल्य पर यात्री इन सामान की खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे की अधिकृत एजेंसी आइआरसीटीसी ने मंथन करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, कोरोना की वजह से एसी क्लास में चादर और तकिया की सप्लाई बंद कर दी गई है। कोरोना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से स्टेशन पर ही चादर और डिस्पोजल तकिया मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। आइआरसीटीसी के अधिकारी ने बताया कि इस योजना की शुरुआत पूर्व मध्य रेल जोन के पटना सहित कई स्टेशनों पर की गई है। जल्द ही इस योजना का शुभारंभ यहां भी किया जाएगा। अभी कीमत तय नहीं हुई है, अनुमानित कीमत पर विचार चल रहा है।