

गोपालपुर विधानसभा से प्लुरल्स पार्टी की घोषित प्रत्याशी संध्या कुमारी के विरुद्ध रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि 15 अक्टूबर को वह अनुमंडल कार्यालय के गेट पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे. इस दौरान अपना नामांकन कराने के बाद संध्या कुमारी और उसके समर्थकों ने अनुमंडल कार्यालय गेट पर नारेबाजी किया.
