

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे पर आएंगे। उनके आगमन को लेकर कृषि विभाग सहित प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार पीएम मोदी भागलपुर के जीआई टैग प्राप्त उत्पादों का अवलोकन करेंगे, जिसके लिए विशेष स्टॉल सजाए गए हैं।

स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और लाइव डेमोस्ट्रेशन
जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कतरनी चूड़ा-चावल, मनराजी लीची, जर्दालू आम का जूस, केला व हनी के स्टॉल लगाए जाएंगे। इनके अलावा, ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का लाइव डेमोस्ट्रेशन होगा और सात निश्चय पार्ट-2 के तहत ‘हर खेत को पानी’ मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा। पीएम मोदी द्वारा प्रोत्साहित किए गए मोटे अनाजों के उत्पादन की भी जानकारी दी जाएगी।

भागलपुर का मक्का निर्यात होता है और इससे कुरकुरे, कॉर्न फ्लेक्स, पॉपकॉर्न जैसे उत्पाद बनाए जाते हैं। इस दिशा में संभावित उद्योगों की जानकारी भी पीएम मोदी को दी जाएगी।
भागलपुर के मशरूम हट और सिल्क सिटी की खासियत
प्रधानमंत्री के दौरे के समय जर्दालू आम के मंजर वाले पेड़ दिखेंगे। इसी के मद्देनजर, जर्दालू आम का जूस, जैम और अमोट की सौगात के रूप में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, भागलपुर के मशरूम हट की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सिल्क सिटी के अनोखे अनाज और संभावित फसलों के प्रयोग की जानकारी पीएम मोदी को दी जाएगी, जिससे किसानों को विशेष सौगात मिलने की उम्मीद है।

शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता पहुंचेंगे
पीएम मोदी की सभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जोश में हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अगुवाई में लगातार बैठकें हो रही हैं। सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेता भागलपुर आएंगे। 15 फरवरी से पहले नेताओं का दौरा शुरू होने की संभावना है।
