

भागलपुर। आगामी 24 फरवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की सफलता के लिए नवगछिया संगठन जिला में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा टोली बनाकर गांवों और मुहल्लों में आमजनों और किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने नवगछिया मंकदपुर चौक पर दुकानदारों और आमजनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने का आह्वान किया।
इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश राणा, मंडल अध्यक्ष रंजीत झा, विक्रम सिंह, राजकुमार रजक, सोनज साह सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।