


नवगछिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाली जनसभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नवगछिया में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नवगछिया पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बिहार सरकार की मंत्री और नवगछिया प्रभारी रेणु देवी और बिहार भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने भाग लिया।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री मुकेश राणा ने किया, और इसमें सभी मंडल अध्यक्षों से जनसभा की तैयारी का फीडबैक लिया गया। मंत्री रेणु देवी और प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के कार्यकर्ता काफी सजग हैं और आगामी जनसभा में नवगछिया से पचास हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

गांव-गांव में बैठकें और जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग जनसभा में शामिल हो सकें। बैठक में विधायक ई शैलेन्द्र, पूर्व सांसद अनिल यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो कमरूजमा अंसारी, और अन्य कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस बैठक में कार्यकर्ताओं को जोश और प्रेरणा मिली, और जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
