– रंगरा चौक प्रखंड के मुरली गांव में एक झाल मूढ़ी विक्रेता की मौत पोखर के पानी में डूबने से हो गयी है. मृतक की पहचान मुरली गांव के निवासी 14 वर्षीय मिथलेश कुमार की मौत ही गयी है. मृतक जदयू नेता सह पूर्व मुखिया सुबोध साह का चचेरा भाई है. रंगरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की बाबत रंगरा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया सूबोध साह ने बताया कि मिथिलेश कुमार नाबालिग था लेकिन उसके ऊपर उसके पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी इसलिए वह एक ठेले पर झालमुड़ी बेच कर अपने परिवार की रोजी रोटी का जुगाड़ करता था. शनिवार को सुबह वह मसुदनपुर वैसी गांव के दुर्गा मंदिर के मेले में झालमुड़ी बेचने गया था.
देर शाम अंधेरा होने के बाद वह अपने घर वापस आ रहा था. घर आने के क्रम में ही गांव के पास सड़क काफी जर्जर है. जर्जर सड़क होने के कारण ठेला असंतुलित होकर पोखर के पानी में चला गया और मिथिलेश कुमार ठेले के नीचे दब गया. रात में मिथिलेश का कोई अता-पता नहीं चल पाया लेकिन जब सुबह ग्रामीणों ने पोखर में ठेला देखा तो उन लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मिथिलेश कुमार को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया.
पूर्व मुखिया सुबोध साह ने कहा कि मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था इसलिए पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी. मिथिलेश की मौत हो जाने के बाद पूरा परिवार बेसहारा हो गया है इसलिए परिवार को समुचित सरकारी मुआवजे की जरूरत है. पूर्व मुखिया सुबोध साह ने कहा कि मामले की जानकारी रंगरा के अंचलाधिकारी को भी दे दी गई है.