- सहकर्मियों से की गयी पूछताछ
- सिर्फ ऑफिसियल काम करता था अजंत
- बेगुसराय स्थित मैनेजर के आवास के इर्द गिर्द के जगहों की भी ली टोह
नवगछिया – मधेपुरा निवासी बैंक मैनेजर अजंत कुमार चौधरी उर्फ केनेडी हत्याकांड 36 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं है. हालांकि कातिलों का पता लगाने के लिए नवगछिया पुलिस की एक टीम सोमवार को बेगूसराय पहुंचकर मामले में पूछताछ और छानबीन की है. इस टीम में झंडापुर के थानाध्यक्ष शिवप्रसाद रामाणी, अवर निरीक्षक महताब खान के साथ अन्य पुलिस बल भी शामिल थे. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पुलिस की टीम सबसे पहले बेगुसराय स्थित एसबीआई के उस प्रांत में पहुंचे जहां अजंत काम करते थे. पुलिस ने बैंक के अधिकारियों के साथ अजंत के सहकर्मियों से लंबी पूछताछ की है. पुलिस की पूछताछ में बात सामने आई है कि अजंत बैंक का ऑफिशियल काम देखते थे. बैंकिंग के पब्लिक सेक्टर से उनका कुछ लेना-देना नहीं था.
सहकर्मियों ने बताया कि अजंत शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और ज्यादातर अपने काम से ही मतलब रखते थे. बात सामने आई कि शनिवार को जब वे भागलपुर के लिए रवाना होने को थे तो एक एटीएम में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. जिसे उन्होंने ठीक किया और सात से 7:30 के बीच उन्होंने बैंक यह कहकर छोरा आज उन्हें अपने परिवार से मिलने भागलपुर जाना है. इसके बाद कहां जा रहा है कि वह पहले अपने आवास पर गए और वहां से भागलपुर के लिए रवाना हो गए. पुलिस में अजंत के आवास के आसपास के इलाकों की भी टोह ली है.
ढाई घंटे के रास्ते को तय करने में अजंत को लगे साढ़े चार घंटे
अब तक की छानबीन में बात सामने आई है कि बेगूसराय से 7:30 बजे भागलपुर के लिए रवाना हुए बैंक मैनेजर 10:00 बजे रात्रि को साहेबपुर कमाल पहुंचते हैं. अजंत ने घटना की रात दस बजे घर फोन करके बताया था कि वह साहेबपुर कमाल में है और घर आ रहा है, खाना बना कर रखना. मालूम हो कि बेगुसराय से साहेबपुर कमाल की दूरी महज 12 से 15 किलोमीटर की है. सामान्य रूप से अगर बाइक का परिचालन किया जाए तो 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में अधिकतम आधे घंटे का समय लगता है. अब सवाल उठता है कि एक घंटे तक बेगुसराय में अजंत कहां रहे और किन-किन लोगों से मिले. दूसरी तरफ साहेबपुर कमाल से बिहपुर तक पहुंचने में अजंत को दो से ढाई घंटे लगे जो स्वभाविक है. जानकार बता रहे हैं कि बेगूसराय में एक घंटे के टाइम गैप में ही हत्या का राज छुपा हो सकता है.
सीडीआर खंगाल रही है पुलिस
हत्या के रहस्यों से पर्दा उठाने में पुलिस मृतक समेत उसके करीबियों के सीडीआर और कॉल डिटेल को खंगालने में जुट गई है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस को उम्मीद है कि सीडीआर और कॉल डिटेल से कुछ न कुछ सुराग जरूर सामने आएगा.
टीम का गठन
हत्याकांड के रहस्य से पर्दा हटाने की कातिलों तक पहुंचने के लिए नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने एक टीम का गठन किया है. इस टीम का नेतृत्व नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार कर रहे हैं. पुलिस का दावा है कि इस टीम में तेजतर्रार पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. नवगछिया के एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि पुलिस की एक टीम को बेगुसराय भेजा गया था. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस अनुसंधान कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
मृतक का हाई लेवल गंगा घाट में किया गया दाह संस्कार
परिजनों ने बैंक मैनेजर अजय कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर का हाई लेवल गंगा घाट पर रविवार को देर शाम विधिवत दाह संस्कार किया. इसके बाद सभी परिजन मधेपुरा के लिए रवाना हो गए. जानकारी मिली है कि घटना के बाद मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं.