नवगछिया : सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांललि दी गई. पुलिस अधीक्षक पुरण कुमार झा ने अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दी. इस दौरान एसपी श्री झा ने पुलिस स्मृति दिवस के मनाए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-प्रिरंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया. अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस पर सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.
लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए. उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. बताया कि जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठ लिए गए निर्णय के बाद से प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जा पढ़ें गंवाने वाले और लद्दाख में.
शहीद हुए वीर पुलिस कर्मियों के बलिदान के मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नवगछिया पूरण कुमार झा, पुलिस उपाधीक्षक मोo इस्तेखार अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, हिमांशु कुमार रवि (परिचारी प्रवर), सोमजीत कुमार, Gp शाखा प्रभारी हरिओम, सभी इंस्पेक्टर के साथ सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.