


नवगछिया : पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व और राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, नवगछिया और बिहपुर अंचल निरीक्षक सहित सभी थानाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के अवसर पर डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी डीजे बजाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस को शराब की बरामदगी को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
