


पुलिस अधीक्षक ने एससी-एसटी थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया इंसपेक्टर व नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष भारत भूषण मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान थाने के सभी लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में लंबित सभी कांडों का शीघ्र निष्पादन करने एवं कांड में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं अनुसंधानकर्ता को प्रतिवेदित होने वाले कांडों के डेढ़ गुणा कांडों का निष्पादन करने का लक्ष्य दिया गया.
