गिरफ्तार युवक के परिजन पहुंचे डीआईजी कार्यालय ,कहा- मेरा बेटा बेकसूर है, गुनहगार को पड़कर दी जाए सजा
भागलपुर बांका सीमा क्षेत्र में शराब तस्करों को पकड़ने अटपहरा चौराहा पहुंची धनकुंड पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया, हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, माफियाओं ने पथराव कर पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, गुप्त सूचना पर शराब बरामदकी के लिए पुलिस धनकुंड थाना क्षेत्र के अठपहरा चौराहा पहुंची इस दौरान एक ऑटो से 105 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया, वाहन चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया, जब पुलिस वाहन जप्त कर थाना ले जा रही थी तो करीब चार दर्जन ग्रामीण लाठी डंडा व ईट पत्थर से.
लैस होकर पहुंचे और पुलिस पर हमला कर दिया हमले में धनकुंड थाना के दो सिपाही रमेश प्रसाद राय और धनंजय कुमार शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गए, सूचना पर धनकुंड थाना अध्यक्ष मंटू कुमार और भागलपुर के सनौला थाना अध्यक्ष पुलिस वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पांच को पकड़ लिया जिसमें सोनू मंसूरी इब्राहिम मंसूरी शब्बीर मंसूरी प्रेमजीत कुमार और शेखर शर्मा शामिल है, आज उनको छुड़ाने को लेकर उनके परिजन डीआईजी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने कहा हम लोगों का बेटा बेकसूर है गुनाह करने वाले फरार हैं लेकिन बेगुनाह को पकड़कर पुलिस झूठ का टॉर्चर कर रही है यह कहीं से सही नहीं है हम लोगों के बेटे को छोड़ जाए और जो दोषी है उसे गिरफ्तार किया जाए।