– शिक्षक की स्कूटी में धक्का मारने के बाद पुलिस ने ट्रक को किया था जब्त
– पुलिस ने बेगुसराय निवासी ट्रक के चालक सह मालिक को किया गिरफ्तार
– जिस ट्रक के धक्के से भागलपुर के खंजर पुर निवासी रामप्रकाशचंद्र चौधरी की मौत हुई पुलिस ने उसी ट्रक से 1402 लीटर शराब बरामद किया है. ट्रक में कुल 156 कार्टून में शराब बंद है जिसमें 36 लीटर बीयर भी है. पुलिस ने शराब कारोबारी ट्रक के चालक सह मालिक बेगुसराय गढ़पुरा थाने के कोरई निवासी पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने जैसे ही ट्रक को जब्त किया तो ट्रक ने शराब होने की बात सामने आयी. क्योंकि घटना के बाद चालक और खलासी दोनों भाग गए थे इसलिए पुलिस ने स्वांग रच कर चालक को पहले बुलाया फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में भी चालक ने अपना इकबालिया जुर्म कबूल किया है. पुरुषोत्तम ने पुलिस को यह भी बताया है कि उक्त शराब व अरुणाचल प्रदेश से ला रहा था और शराब को चुनाव में खपाने की योजना थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम कुमार लंबे समय से शराब के अवैध धंधे में लिप्त है. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि पूछताछ के क्रम में पुरुषोत्तम कुमार राज्य स्तर के कई शराब माफियाओं की कुंडली भी पुलिस को थमा दी है. पुलिस ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में पुरुषोत्तम कुमार के साथियों और अन्य शराब माफियाओं को भी दबोचा जाएगा.
बात क्या भी सामने आ रही है कि जिस वक्त पुरुषोत्तम कुमार ट्रक चला रहा था उस वक्त उसने शराब पी रखी थी इसके लिए पुलिस पुरुषोत्तम का मेडिकल जांच करवाने जा रही है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि अगर मेडिकल जांच में यह बात सामने आ गई की पुरुषोत्तम कुमार शराब पीकर ट्रक का परिचालन कर रहा था तो उसके विरुद्ध शराब कारोबार करने के साथ-साथ शराब पीने के लिए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मालूम हो कि शुक्रवार को देर शाम भागलपुर के खंजरपुर निवासी स्कूटी सवार शिक्षक राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते से मौज मा जा रहे थे और इसी क्रम में उक्त ट्रक ने पहले शिक्षक की स्कूटी में जबरदस्त धक्का दे मारा फिर एक आइसक्रीम विक्रेता के ठेले में भी धक्का मारते हुए ट्रक को भगाने का प्रयास करने लगा. लेकिन नवगछिया जीरो माइल पर तैनात पुलिसकर्मी को पहले ही सूचना मिल गई थी कि अमुक नंबर का ट्रक धक्का मार कर भाग रहा है. जीरो माइल पर पुलिस ने ट्रक को जब्त तो कर लिया लेकिन मौके से चालक और सह चालक भागने में सफल रहा था. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.