नवगछिया : पुलिस भवन निर्माण के डीजी विनय कुमार ने नवगछिया पुलिस लाइन में हो रहे भवन निर्माण का जायजा लिया. नवगछिया पुलिस लाइन में डीजी के पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनर की सलामी दी गई. पुलिस लाइन में पुलिस जवान व पुलिस पदाधिकारी के रहने के लिए भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है. डीजी ने हो रहे भवन निर्माण के कार्य को बारिकी से देखा. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. भवन निर्माण कार्य अप्रैल महिना के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया. निर्मित भवन के बाउड्रीबाल के उपर कंटिली तार देने को कहा गया. पुलिस लाइन में गार्डन व मैदान बनाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
इस संबंध में नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा से बात किया. खरीक थाना के भवन निर्माण के लिए चयनित जमीन को देखा गया. वहां पर भवन निर्माण के संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. झंडापुर ओपी के लिए बनने वाले भवन निर्माण के लिए चिन्हित जमीन पर गए. वहां पदाधिकारी से बात किया. वहीं बिहपुर थाना में परिसर होने वाले भवन निर्माण के कार्य का भी जायजा लिया. इस मौके पर नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, डीएसपी मुख्यालय मनोज कुमार सुमन, पुलिस सार्जेंट मेजर, नवगछिया के थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार मौजूद थे.