नवगछिया पुलिस जिले के कदवा थाना पुलिस ने मंगलवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया. यह अभियान बाबा बिसुराउत पहुंच पथ पर कदवा थानाध्यक्ष मो नसीम अंसारी के नेतृत्व में चलाया गया. वाहन जांच अभियान के दौरान कुल छोटी-बड़ी 22 वाहन चालकों पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलने के कारण कुल 1 लाख 3 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई. इस प्रकार के अभियान से वाहन चालकों में जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलती है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने न केवल वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच की, बल्कि उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में भी बताया. पुलिस ने चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता, तेज गति से वाहन न चलाने और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया. पुलिस ने स्थानीय समुदाय और स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए, ताकि बच्चे और युवा भी सड़क सुरक्षा के महत्व को समझ सकें.