

भागलपुर में थाने के प्राइवेट स्कॉर्पियो वाहन ने एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बालेश्वर कुमार के पुत्र अमित कुमार (22) के रूप में हुई है।
घटना के समय अमित कुमार पैदल ही घोंघा एनएच-80 पर जा रहे थे, जब घोंघा थाने के प्राइवेट वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। वाहन में थानेदार और ड्राइवर सवार थे। इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचने पर उन्होंने गहरे शोक में घटनास्थल पर रोना शुरू कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर लाया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को घोंघा ले आए और एनएच-80 पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वे मुआवजे की मांग को लेकर पिछले चार घंटे से भागलपुर-कहलगांव मुख्य मार्ग को जाम किए हुए हैं।

मृतक के बड़े भाई अजय कुमार ने बताया कि अमित पैदल ही जा रहा था जब थानेदार के प्राइवेट वाहन ने उसे धक्का मार दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम से पहले 7 लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद केवल 1.5 लाख रुपये देने की बात कर रहे हैं।

इस घटना को लेकर परिजन और स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं और NH-80 को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घोंघा थानेदार और सिटी एसपी राज से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों से संपर्क नहीं हो पाया।