


नवगछिया : विगत 18 जून को पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर उसके पति द्वारा प्रताड़ित करने और शराब के नशे में गाली गलौज एवं मारपीट के आरोप में खरीक थाना कांड संख्या- 129/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। त्वरित कार्यवाई करते हुए, प्राथमिकी अभियुक्त बटेश्वर मंडल, पिता गणेश मंडल, निवासी लोदीपुर को पुलिस उप निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह द्वारा उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

