नवगछिया। खरीक के लत्तीपुर चौक पर बीते दिनों हुई गोलीबारी, राहगीरों के साथ रंगदारी व लूटपाट मामले की घटना का मुख्य आरोपी गंगा दियारा का कुख्यात अपराधी लत्तीपुर निवासी पप्पू यादव ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी देते हुए ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी पप्पू यादव ने पुलिस की बढ़ती दबिश और तेज कार्रवाई के कारण घबरा कर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर रही थी। बता दें कि कुख्यात पप्पू यादव गंगा दियारा का दुर्दांत अपराधी है। इसके मर्जी के बिना दियारा में पत्ता तक नहीं हिलता है। बीते 26 अगस्त को लत्तीपुर चौक पर लगने वाली शब्जी मंडी दुकानदारों से वशूली पर वर्चस्व को लेकर पप्पू यादव और सकला यादव गिरोह के सदस्यों ने लत्तीपुर चौक पर.
गोलीबारी कर दुकानदारों व ग्रामीणों में दहशत फैलाकर क्षेत्र का माहौल गरमाया था। साथ ही जमालदीपुर निवासी दवा व्यवसाई अरविंद गुप्ता के घर पर चढ़कर गोलीबारी कर उसके पुत्र स्वामी गुप्ता का अपहरण के बाद जख्मी हालत में बगीचे में फेंक दिया था। उक्त कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम एवं एसटीएफ द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी लत्तीपुर निवासी सकला यादव, मनीष कुमार, भुसखारी रजक, शिवा यादव को घटना के तीसरे दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी टीम द्वारा लगातार छापेमारी जारी थी।