शनिवार की अहले सुबह पीएसआई राहुल कुमार हाईवे रात्रि गश्ती कर रहे थे। जिसके दौरान तड़के सुबह करीब 03 बजे एन एच 31 खरीक चौक के समीप एक बाइक सवार युवक को सड़क पर गिरा था। जिसपर पूरी टीम के साथ युवक के पास पहुँचा तो देखा कि युवक के कान और नाक से काफी रक्तस्राव हो रहा है। जिसके बाद पीएसआई ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल की स्थिति बेहद गंभीर देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया।
जिसपर पीएसआई ने घटना की जानकारी मुझे दी। जिसपर मैंने घायल युवक को हर संभव मदद करने को कहा। जिसके बाद पुलिस के सहयोग से घायल को समुचित इलाज के लिए मायागंज पहुँचाया गया। जहाँ इलाज के पश्चात घायल के स्वास्थ्य में काफी सुधार है एवं बातचीत कर रहा है। चिकित्सकों के अनुसार अब अनहोनी की चिंता नहीं है। घायल युवक की पहचान खगड़िया जिले के टीकारामपुर निवासी 30 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई। वहीं, शनिवार की दोपहर घायल युवक की माँ बेदंती देवी समेत अन्य परिवार वाले खरीक थाना पहुँचे और इस मानवीय पहल के लिए पूरी पुलिस टीम का आभार जताया।