भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, पुलिस की लापरवाही के कारण कोर्ट में लंबित मामले का जल्द से जल्द निपटारा कराए जाने को लेकर भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, भागलपुर और नवगछिया व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारी और दोनों जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे |
इस दौरान जिलाधिकारी ने वर्षों से लंबित पड़े दर्जनों मामलों की समीक्षा की, और दोनों जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस पदाधिकारियों से पुलिस के कारण लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारा कराए जाने का दिशा निर्देश दिया | हम आपको बता दें कि पूरे देश में बड़ी संख्या में पेंडिंग मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जल्द से जल्द निपटारे को लेकर सभी राज्य सरकार को दिशा निर्देश दिया है |