नवगछिया | नवगछिया पूर्वी 11 नंबर केबिन पर चल रहे बीसीएम कार्य को लेकर बुधवार को रेलवे केबिन दिन भर बंद रहा। नवगछिया बाजार जाने के वैकल्पिक तौर पर प्रशासन के द्वारा पश्चिमी केबिन से होते हुए बाजार जाने के लिए रास्ता निर्धारित किया गया था। इसको लेकर नवगछिया प्रशासन के द्वारा तीन जगहों मकनपुर चौक, पूर्वी केबिन और पश्चिमी केबिन पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई थी। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया था। की किसी भी प्रकार का वाहन रेलवे सम्पार की ओर नहीं जाए। लेकिन दिन भर धड़ल्ले से वाहन फर्राटा मरते नजर आईं। यहां तक की सहायक मंडल इंजीनियर थाना बिहपुर को निर्देश दिया गया था कि काम वाली स्थल पर रेलवे सम्पार के दोनों छोर के प्रवेश स्थल पर कार्य प्रगति पर है एवं मार्ग अवरूद्ध है का साईन बोर्ड लगाने के पश्चात् ही कार्य प्रारंभ करेंगे। लेकिन ऐसा कोई बोर्ड दूर दूर तक नजर नही आया। जिसके वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पुलिस के मौजूदगी के बावजूद केबिन के नीचे से मोटरसाईकिल निकालते रहे लोग
मदन अहिल्या महिला कॉलेज के समीप रेलवे पूर्वी केबिन पर पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव को प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया था। ताकि लोग रेलवे फाटक पार न करे। लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद दिन भर लोगो का आवागमन जारी रहा। लोग जान जोखिम में डाल कर केबिन के बगल से होते हुए मोटर साईकिल और साईकिल पार करते रहे। यहां तक की प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के सामने लोग नियमों को ताक पर रख कर केबिन के नीचे से भी मोटरसाईकिल निकालते रहे। और पुलिस मूक दर्शक बनी रही।