निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, पुलिस को गाड़ी धक्का देते हुए तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिखा रहे हैं अग्निशमन विभाग के गाड़ी। जो आग बुझाने के काम में लगाई जाती है। वह गाड़ी कचहरी चौक पर अचानक बंद हो गई। जिसके बाद फायरमैन और ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ वहां के आसपास के दुकानदारों ने धक्का देकर गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास किया। लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तब कुछ और लोगों को बुलाया गया और फिर धक्का मार कर गाड़ी को स्टार्ट किया गया।
यह माजरा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा। वही जब गाड़ी खराब होने के बारे में फायर ऑफिसर से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि कोई तार टूट गया था। वही सवाल उठता है कि अभी जब गर्मी का समय चल रहा है और आग लगने की घटना लगातार सामने आ रही है उसके बावजूद अगर गाड़ी इसी प्रकार धोखा दे दी तब समझा जा सकता है कि जहां आग लगी होगी वहां का क्या हाल होगा।