


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के कर्पुरी कोसी तटबंध पर से कुशाहा गॉव के पास रविवार की रात्रि भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर कुशाहा निवासी अनिल मल्लिक को पॉच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।दुसरी और देर रात्रि रायपुर गॉव से बाईक सवार खगड़ियॉ जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पुनौर निवासी रामकुमार,निशांत कुमार एवं ब्रजेश कुमार को 750 एमएल का एक लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की चारो गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेजा गया।
