नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर चंडीस्थान में स्थानीय पुलिस द्वारा कई लोगों के साथ बेवजह मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि होली के मौके पर इस्माईलपुर थाना प्रभारी एजाज रिजवी के द्वारा बेवजह करीब 100 लोगों के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग आक्रोशित हो गये और चंडी स्थान में जुट कर हो हंगामा कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच इस्माइलपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार और इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण इतने आक्रोशित थे की किसी की कोई सुनने को तैयार नही थे। सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची अन्य थानों की पुलिस गाड़ी का भी ग्रामीणों ने घेराव कर दिया।
लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए गोपालपुर और परवत्ता थाने से एहतिहातन पुलिस बलों को भेजा गया था। लोगों का कहना था की जो व्यक्ति शराब भी नही पी थी उसके साथ भी थाना प्रभारी के द्वारा मारपीट किया गया। आक्रोशित ग्रामीण थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग पर घंटो अड़े रहे। जबकि नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है, और लोगो को काफी समझाने के बाद मामले को शांत करवाया।
बिपिन मंडल, जिला परिषद् सदस्य, इस्माईलपुर प्रखंड ने कहा की पुलिस का द्वारा लगातार तीन दिनों से ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है लगभग 150 लोगों के साथ मारपीट किया गया है 10 से 15 लोगो को उठक बैठक करवाया गया है। होली के पर्व पर इस तरह का व्यवहार निंदनीय है।
सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया ने कहा की हमे इस्माइलपुर से सूचना मिली की थाना प्रभारी के द्वारा कुछ अधिक सख्ती कर दी गई हैं मैंने इस्पेक्टर नवगछिया राकेश को भेजा बाद में एसडीपीओ भी मौके पर गए। पब्लिक पिटीशन दे हम जांच कराएंगे। यदि हमारा थाना प्रभारी दोषी पाया जायेगा तो करवाई करेंगे।